भागलपुरः NTPC संयंत्र में फर्जी कागजात के साथ पकड़े गए संदिग्ध को रिमांड पर लेगी पुलिस

Edited By Ramanjot, Updated: 31 Dec, 2020 12:11 PM

police to remand suspect caught with fake papers at ntpc plant

बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के बिजली संयंत्र में फर्जी कागजात के जरिए प्रवेश करते पकड़े गए संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी।

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी के बिजली संयंत्र में फर्जी कागजात के जरिए प्रवेश करते पकड़े गए संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया कहलगांव संयंत्र में कार्यरत केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने संदिग्ध युवक शेख सुमन को मौके पर से दबोच कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस जेल में बंद शेख सुमन को पूछताछ के लिए शीघ्र ही रिमांड पर लेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त संदिग्ध युवक को रिमांड पर लेने के बाद कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि फर्जी कागजात के जरिए उसके इस संयंत्र में घुसने के कारणों का पता लगाया जा सके।

आशीष भारती ने बताया कि शेख सुमन के पास से बरामद फर्जी कागजातों की जांच पड़ताल कराई जा रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में उसके आवासीय पता और पारिवारिक स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव बिजली संयंत्र में फर्जी कागजातों के जरिए प्रवेश करते पकड़े गए संदिग्ध युवक के बंगलादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले का निवासी होने से एनटीपीसी, सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस सकते में है। वहीं, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के नजदीक होने की वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बिजली संयंत्र को हाई अलर्ट कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!