पहले ऑनलाइन टीज़र राउंड के परिणाम जारी, रजनीश कुमार ने किया टॉप

Edited By Ajay kumar, Updated: 19 Mar, 2023 09:49 PM

results of first online teaser round released rajneesh kumar topped

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, NITIE के तत्वावधान में 19 मार्च को आयोजित और एक्स्ट्रा सी द्वारा प्रशासित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE 23) की घोषणा कर दी गई है। वैशाली इंजीनियरिंग कॉलेज के रजनीश कुमार ने इस बार टॉप किया है।

पटनाः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, NITIE के तत्वावधान में 19 मार्च को आयोजित और एक्स्ट्रा सी द्वारा प्रशासित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE 23) की घोषणा कर दी गई है। वैशाली इंजीनियरिंग कॉलेज के रजनीश कुमार ने इस बार टॉप किया है। संबंधित जोन में पहले टीज़र राउंड के विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई है। कशिश राज जो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वैशाली (पूर्वी क्षेत्र) के छात्र हैं उन्हें विजेता घोषित किया गया है।

PunjabKesari

साथ ही अंकिता भारद्वाज जो लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल (पश्चिम क्षेत्र) की छात्रा हैं उनके साथ ईशा जो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (उत्तर क्षेत्र) की छात्रा हैं उन्हें भी सफल घोषित किया गया है। जबकि दिव्या के जो पणिमलार इंजीनियरिंग कॉलेज तमिलनाडु (दक्षिण क्षेत्र) की छात्रा हैं और कुमार शंकर जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मेघालय (उत्तर पूर्व क्षेत्र) के छात्र हैं उन्हें भी विजेता घोषित किया गया है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!