बंगाल में केंद्रीय बलों और बिहार के थानेदार पर जानलेवा हमला ममता की हताशा का संकेत: सुशील

Edited By Nitika, Updated: 12 Apr, 2021 02:57 PM

statement of sushil modi

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों और बिहार के थानेदार पर जानलेवा हमला वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हताशा का संकेत है।

 

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों और बिहार के थानेदार पर जानलेवा हमला वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हताशा का संकेत है।

सुशील मोदी ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों-घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली ममता बनर्जी के इशारे पर विधानसभा के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में सुरक्षाबलों पर तृणमूल समर्थकों की हिंसक भीड़ का हमला और राज्य के ही उत्तर दिनाजपुर में बिहार के थानेदार की हत्या सत्तारूढ़ दल की हताशा जाहिर करता है। उन्होंने आगे कहा, 'ममता दीदी चुनाव आयोग पर अमर्यादित टिप्पणी कर चुकी हैं। आयोग की ओर से निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात केंद्रीय बलों को गुंडा बताकर उन पर हमले के लिए उकसाने के कारण कूचबिहार की घटना हुई। 'भाजपा के राज्यसभा सदस्य मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग, सीबीआई और केंद्रीय बलों के विरुद्ध जिस सुश्री ममता बनर्जी का रवैया संविधान की संघीय व्यवस्था पर चोट है, उसी के पक्ष में खड़ा होकर राजद के नेता तेजस्वी यादव लोकतंत्र के रक्षक बनने का ढोंग करते हैं।

सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियों और रोड-शो में उमड़े जन समर्थन के बाद तृणमूल के रणनीतिकारों ने भी स्वीकार कर लिया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने वाला असल परिवर्तन तय है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में बदलाव होने से बिहार के विकास में मदद मिलेगी और बिहारी मूल के लाखों लोगों को वहां रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!