कांग्रेस-CPI(ML) ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- BJP धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Feb, 2024 12:29 PM

congress cpi ml demonstrated outside the house with placards in their hands

आज बिहार विधानसभा की शुरुआत होते ही विपक्षी विधायकों ने कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के विधायकों का टूट का मुद्दा उठाया। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी कांग्रेस और भाकपा माले के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

पटनाः आज बिहार विधानसभा की शुरुआत होते ही विपक्षी विधायकों ने कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के विधायकों का टूट का मुद्दा उठाया। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी कांग्रेस और भाकपा माले के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

भाजपा धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही: भाकपा माले
इस दौरान कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी छोड़ के गए विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। वहीं, भाकपा माले के विधायकों का कहना था कि भाजपा धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही है। यह लोकतंत्र का हनन है। जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

PunjabKesari

बता दें कि महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के दो और राजद का एक विधायक है। इससे एक बार फिर महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!