Hindu Nav Varsh 2024: पटना महावीर मंदिर में हनुमानजी को पहनाया गया स्वर्ण मुकुट और हार, 12 लाख है कीमत

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Apr, 2024 12:06 PM

golden crown and necklace presented to hanumanji in patna mahavir temple

आज यानी मंगलवार से सनातन नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो गई है। यह दिन नई शुरुआत का प्रतीक है और नए उद्यमों को शुरू करने के लिए एक शुभ समय माना जाता है। वहीं, सनातन नववर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में हनुमान जी के...

पटनाः आज यानी मंगलवार से सनातन नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो गई है। यह दिन नई शुरुआत का प्रतीक है और नए उद्यमों को शुरू करने के लिए एक शुभ समय माना जाता है। वहीं, सनातन नववर्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में हनुमान जी के दोनों विग्रहों को स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार पहनाया गया।

160 ग्राम सोने से तैयार किया गया है मुकुट और हार
बता दें कि 12.23 लाख रुपये की लागत से  999.9 शुद्धता वाले 160 ग्राम सोने से इसे तैयार किया गया है। सुबह के श्रृंगार के समय हनुमान जी ने स्वर्ण जड़ित मुकुट-हार धारण किया। इसके बाद हनुमान जी के दोनों विग्रहों समेत राम-दरबार की आरती हुई। मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया से एकदम शुद्ध सोना खरीदकर चेन्नई की एजेंसी से स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार बनवाए गए हैं। कुणाल ने बताया कि आज नवरात्र का पहला दिन है। इस बार सबसे खास है कि नवरात्रि का पहला दिन मंगलवार है।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। हर वर्ष चार नवरात्रि आती है। जिसमें मुख्य रूप से चैत्र और शारदीय नवरात्रि होती है। वहीं, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है। अगले नौ दिन माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!