कल बिहार-झारखंड जाएंगे हरदीप पुरी, दरभंगा और देवघर हवाई अड्डों की करेंगे समीक्षा

Edited By Nitika, Updated: 11 Sep, 2020 10:35 AM

hardeep puri will go to bihar jharkhand tomorrow

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कल यानी 12 सितंबर को दरभंगा और देवघर हवाईअड्डों की समीक्षा के लिए क्रमशः बिहार और झारखंड राज्यों का दौरा करेंगे।

 

नई दिल्ली/पटना/रांचीः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कल यानी 12 सितंबर को दरभंगा और देवघर हवाईअड्डों की समीक्षा के लिए क्रमशः बिहार और झारखंड राज्यों का दौरा करेंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) इन हवाईअड्डों को विकसित कर रहा है। इनके परिचालन के साथ ही क्षेत्र की हवाई संपर्क सेवा में सुधार होगा। इसके अलावा इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का निर्माण होगा। क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (उड़ान) के तहत दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर प्राधिकरण दरभंगा में सिविल एन्क्लेव विकसित कर रहा है। 1,400 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले इस हवाईअड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

दरभंगा हवाईअड्डा भारतीय वायु सेना के अंतर्गत आता है। नागरिक हवाई यात्रा सेवा शुरू करने और अंतरिम सिविल एन्क्लेव विकसित करने के लिए प्राधिकरण को भूमि सौंपी गई है। झारखंड के देवघर हवाईअड्डे को प्राधिकरण ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन' (डीआरडीओ) और राज्य सरकार के सहयोग से विकसित कर रहा है। यहां 401.34 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से हवाईअड्डे का विकास कार्य शुरू हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!