"JMM का मतलब...'जमकर के खाओ', धनबाद में गरजे PM Modi, कहा- इन्हें अपनी तिजोरियां भरने का ही काम रह गया

Edited By Khushi, Updated: 01 Mar, 2024 02:27 PM

jmm means eat with gusto pm modi roared in dhanbad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है।"

Dhanbad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है।" पीएम ने धनबाद में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा?... शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है।"

PunjabKesari

झामुमो का मतलब हो गया है, 'जमकर के खाओ'।"
प्रधानमंत्री ने झामुमो और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो, लेकिन जब से यहां झामुमो और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। झामुमो का मतलब हो गया है, 'जमकर के खाओ'।" प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां झामुमो और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का। इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे। क्या ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं। ये जनता का पैसा लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा, जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक के लिए ही समझा है। ये लोग यहां के आदिवासी प्रतिभाशाली युवाओं को कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे ये लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं जबकि मोदी आपके लिए कर रहा है। आपके बच्चों के लिए कर रहा है। ये परिवारवादी पार्टियों सिर्फ अपने बच्चों के लिए सोचती है दूसरों को लेकर नहीं। जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती है तो यह बातें करते हैं।

PunjabKesari

इंडी गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है
पीएम मोदी ने आगे कहा, ये लोग चाहते हैं कि गरीबों की मुफ्त राशन योजना खत्म कर दी जाए। क्या मोदी को गरीब की सेवा करनी चाहिए या नहीं। ना मोदी झुकने वाला है ना हटने वाला है। मुफ्त राशन वाली योजना मोदी चालू रखेगा आगे भी चालू रखेगा। भारत को विकसित बनाने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण है। इतनी बड़ी संख्या में माता और बहनों का आना एक आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री ने कहा, "इंडी गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है। इन लोगों के पास जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के अलावा कोई और विजन नहीं है जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधा-सीधा आपको मिले। मोदी के ऐसे ही कामों ने इंडी गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद कर दिया है। "

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!