Success Story: पिता मजदूर, मां चलाती है सिलाई मशीन....मैट्रिक परीक्षा में बेटा बना बिहार का सेकंड टॉपर

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Apr, 2024 11:56 AM

laborer s son becomes second topper of bihar in matriculation exam

Bihar Board 10th result: मैट्रिक में द्वितीय टॉपर बने आदर्श कुमार समस्तीपुर जिले के मऊ बाजिदपुर स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विधालय का छात्र है। आदर्श के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि उसकी माता नीलम देवी गृहिणी है और वह सिलाई...

Bihar Board 10th result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के रविवार को मैट्रिक परीक्षा के जारी परिणाम में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दमदमा गांव के आदर्श कुमार ने 500 में से 488 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में स्टेट सेकंड टॉपर बनने की जानकारी मिलते ही घर परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 

PunjabKesari

पिता रामनाथ महतो दिल्ली में करते हैं मजदूरी
मैट्रिक में द्वितीय टॉपर बने आदर्श कुमार समस्तीपुर जिले के मऊ बाजिदपुर स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विधालय का छात्र है। आदर्श के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में मजदूरी करते हैं जबकि उसकी माता नीलम देवी गृहिणी है और वह सिलाई का काम कर परिवार चलाती हैं। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। चाचा बैजनाथ महतो सरकारी शिक्षक हैं। सेकेंड टॉपर बने आदर्श कुमार ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहता है। आदर्श ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आठ से दस घंटा तक स्वध्याय कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल किया है।

PunjabKesari

इधर, आदर्श के सेकेंड टॉपर होने पर जिले के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय झा, शिक्षक बैजनाथ महतो, डा. शशि शेखर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच रंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता हरेश प्रसाद सिंह एवं शिक्षाविद धीरज सिंह ने उन्हें बधाई दी है। 

PunjabKesari

मैट्रिक रिजल्ट में पूर्णिया के शिवांकर बने स्टेट टॉपर
बता दें कि रविवार को जारी हुए मैट्रिक परीक्षा के नतीजों में कुल 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थियों में 13 लाख 79542 पास हुए हैं। नतीजों में 4 लाख 52 हजार 302 फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं। वही 5 लाख 24 हजार 965 सेकेंड डिवीजन से पास हुए। मैट्रिक रिजल्ट में पूर्णिया के शिवांकर 489 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं, वहीं समस्तीपुर के आदर्श कुमार सेकेंड टॉपर बने हैं. उनको 488 अंक नंबर मिले हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!