​"लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहनकर सनातन का विरोध करता रहा और अब वोट लेने के लिए खुद को सनातनी बता रहे"

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2024 03:04 PM

lalu family kept opposing sanatan by wearing cap for 5 years

लालू परिवार और मीसा भारती के द्वारा खुद को सनातनी बताने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है लालू परिवार को।

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लालू परिवार और मीसा भारती के द्वारा खुद को सनातनी बताने पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है लालू परिवार को।

'राम मंदिर का हमेशा लालू परिवार ने विरोध किया'
नितिन नवीन ने कहा कि लालू परिवार उस समय क्यों चुप था? जब कांग्रेस कोटे और राजद कोटे के मंत्रियों द्वारा सनातन पर अपशब्द बोला जा रहा था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का हमेशा लालू परिवार ने विरोध किया है।​ लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहन कर सनातन का विरोध करते रहे हैं और आज वोट लेने के समय खुद सनातनी को बता रहे हैं।

'नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया'
वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव की चुनावी सभा पर नितिन नवीन ने तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी अपनी चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने नहीं दिया है। नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री ने किया है, जो एनडीए सरकार के समय शुरुआत हुई थी। तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी सभा कर ले मगर जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!