Bokaro स्टील प्लांट में मीथेन गैस लीक, काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान; 21 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

Edited By Khushi, Updated: 06 Apr, 2024 02:48 PM

methane gas leaked in bokaro steel plant workers saved their lives

झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्टील प्लांट में मीथेन गैस का रिसाव हो गया, जिसके बाद काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Bokaro: झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब स्टील प्लांट में मीथेन गैस का रिसाव हो गया, जिसके बाद काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari

मामला जिले के हॉट स्ट्रिप मिल का है। बताया जा रहा है कि यहां गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के समीप आग लगने से धुआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। चूंकि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइप लाइन के समीप हुई थी। कर्मचारी और अधिकारी को जैसे ही गैस लीक की सूचना मिली, सभी स्टील प्लांट से भागकर बाहर निकले। प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फरनेस में गैस सप्लाई की जाती है। उसमें शनिवार सुबह से मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस वजह से पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मरम्मत कार्य को लेकर कंपसनेटर भी बदलना था। कंपनसेटर बदलने के लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफी धूआं निकलने लगा। हालांकि, थोड़ी देर बाद हालात सामान्य हो गए।

PunjabKesari

बीएसएल प्रबंधन ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है। घबराने की कोई बात नहीं है। आग बुझा दी गई है। वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। उधर, इस्पात संयंत्र में धुआं के संपर्क में आने वाले कुल 21 कर्मचारियों, जिनमें कुछ संविदाकर्मी भी शामिल हैं, को एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन (निगरानी) के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य और स्थिर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!