Bihar News: गया में 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली अरविंद भुइयां गिरफ्तार, 100 से अधिक मामलों में हैं वांछित

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jun, 2023 12:35 PM

naxalite arvind bhuiyan arrested with rs 10 lakh reward

Bihar News: विज्ञप्ति के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पकडा गया झारखंड के चतरा निवासी भुइयां अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने गया आया था। भुइयां के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 35 कारतूस, दो मैगजीन और छह मोबाइल फोन...

Bihar News: बिहार के गया जिले से पड़ोसी राज्य झारखंड के निवासी और सौ से अधिक मामलों में वांछित 10 लाख रुपए के इनामी एक अंतरराज्यीय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्वयंभू जोनल कमांडर अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया जी को सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात गया के सोहैल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। 

देसी पिस्तौल-कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
विज्ञप्ति के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पकडा गया झारखंड के चतरा निवासी भुइयां अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने गया आया था। भुइयां के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 35 कारतूस, दो मैगजीन और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बिहार और झारखंड में सौ से अधिक गंभीर मामलों में नामित भुइयां की गिरफ्तारी को लेकर बिहार सरकार ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। बिहार में जिन प्रमुख मामलों में भुइयां वांछित था उनमें 2016 में कोबरा बटालियन टीम पर घात लगाकर हमला करने की घटना भी शामिल है जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थे। 

2015 में आईइडी धमाका कर एक पुलिस वाहन को उड़ाने के मामले में भी भुइयां वांछित था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की जान चली गई थी। पूछताछ के दौरान भुइयां द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके एक सहयोगी योगेन्द्र भारती को गया में एक पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बिना लाइसेंस की एक राइफल बरामद की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!