नितिन गडकरी ने Jharkhand को दी सौगात, 2,500 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की वर्चुअली रखी आधारशिला

Edited By Khushi, Updated: 11 Mar, 2024 01:16 PM

nitin gadkari gave a gift to jharkhand laid the foundation stone

लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने झारखंड में बीते रविवार को वर्चुअली 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Ranchi: लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी ने झारखंड में बीते रविवार को वर्चुअली 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान गडकरी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें तुपुदाना से कुंडी बारडोली खंड (खूंटी बाईपास सहित) के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण सहित बेरो से खूंटी खंड का चौड़ीकरण और उन्नयन शामिल है।

PunjabKesari

गडकरी ने कहा कि बेरो से खूंटी सेक्शन के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों में का विकास होगा। उन्होंने कहा कि खूंटी बाईपास के बनने से स्‍थानीय उत्‍पादें अब बाजार में आसानी से पहुंच सकेंगी। इससे इलाके का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा। इससे ईंधन और वक्त की भी बचत होगी, प्रदूषण घटेगा। आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें आसान और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करेंगी।

PunjabKesari

गडकरी ने आगे कहा, नई सड़कों के निर्माण से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। नए उद्योगों का विकास होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण करने के साथ हम राज्य को विकास के रास्ते ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!