"प्रधानमंत्री बताएं कि उनके 10 साल के शासन में रेलवे ने क्या उपलब्धि हासिल की"- तेजस्वी यादव

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2024 10:48 AM

tejashwi hits back at modi s allegations about his father lalu

तेजस्वी यादव ने बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक ‘विशाल' रैली में प्रधानमंत्री के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। औरंगाबाद और बेगूसराय जिलों में एक के बाद एक की गई रैलियों में मोदी द्वारा दिए गए भाषणों का जिक्र करते हुए...

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा उनके पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के बारे में की गई टिप्पणियों के एक दिन बाद रविवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए उनके शासन के 10 वर्षों में रेलवे ने क्या उपलब्धि हासिल की। 

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक ‘विशाल' रैली में प्रधानमंत्री के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। औरंगाबाद और बेगूसराय जिलों में एक के बाद एक की गई रैलियों में मोदी द्वारा दिए गए भाषणों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,‘‘मोदी जी ने अप्रत्यक्ष रूप से मुझ पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने पिता के कार्यों के बारे में बोलने से झिझकता हूं। मैं उन्हें जवाब दे रहा हूं। मैं यहां जन सैलाब के सामने बोल रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता ने यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार में रेलवे का कायापलट कर दिया था। पहले यह घाटे में चल रही था लेकिन उनके नेतृत्व में इसने 90,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। उन्होंने कुलियों को स्थाई नौकरियां भी दीं और कुल्हड़ के इस्तेमाल को शुरू करवाया जिससे हमारे कुम्हार भाइयों को लाभ पहुंचा।'' 

तेजस्वी ने कहा, ‘‘सबसे बढ़कर लालू जी (1990 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में) ने बिहार में सामाजिक न्याय को एक वास्तविकता बना दिया। जहां अब कोई भी दलित वर्गों को कुओं से पानी भरने के उनके अधिकार से इनकार करने या उन्हें अपने जूते उतारने के लिए मजबूर करने की हिम्मत नहीं कर सकता है।'' यादव ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उनके 10 साल के शासन में उनकी उपलब्धि क्या है। ऐसा लगता है कि वह रेलवे को निजी क्षेत्र को सौंप रहे हैं। वह किसे फायदा पहुंचाना चाहते हैं। जनता को या पूंजीपतियों को।'' लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्व काल के दौरान नौकरी के बदले भूखंड घोटाले में तेजस्वी यादव को भी आरोपित बनाया गया है। हालांकि, वह घटना के समय नाबालिग थे। मामले में नामित अन्य लोगों में उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बहन तथा राज्यसभा सदस्य मीसा भारती शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!