Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Apr, 2024 06:00 PM

बिहार की चार सीटों पर NDA की ओर से नवादा और औरंगाबाद पर भाजपा (BJP) प्रत्याशी विवेक ठाकुर और सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं तो जमुई और गया सीट पर गठबंधन में सहयोगी क्रमशः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती एवं हिंदुस्तानी अवाम...

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। आज राज्य की जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। इन चार सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, संवेदनशील इलाका होने के कारण जमुई के सभी बूथ पर 4 बजे ही मतदान खत्म हो गया था, जहां कुल 51 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि इन चार लोकसभा सीट पर 75 लाख से ज्यादा मतदाता तथा 38 उम्मीदवार हैं। 

LIVE UPDATES- 

-बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

PunjabKesari

-जमुई में सभी बूथ पर वोटिंग खत्म, 4 बजे तक था मतदान का समय। जमुई में शाम 4 बजे तक 51 प्रतिशत हुआ मतदान। 
-औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नेहुटा गांव के पोलिंग बूथ पर महज 3 वोट पड़े

-बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

PunjabKesari

-दोपहर 3 बजे तक कुल 40.92 प्रतिशत मतदान
-मुंगेर में प्राथमिक विद्यालय गयघाट मतदान केंद्र संख्या-258 पर 12 बजे तक एक भी वोट नहीं, गांव से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर रहने के कारण बूथ तक नही पहुंचा पा रहें हैं मतदाता 
-"हम बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं जमुई की सीट"- चिराग पासवान का बड़ा दावा
-सम्राट चौधरी ने अपने पैतृक गांव में डाला वोट, बोले- PM और CM नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा देश
-जमुई के बूथ नंबर 258 पर दोपहर 12 बजे तक कोई मतदान नहीं 

-बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

PunjabKesari

-मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से मतदान कर पहुंचे। 
-पत्नी संग वोट डालने पहुंचे गया के डीएम 
-औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह अपने दो भाई एवं दोनो बेटों के साथ जिलापरिषद स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 183 पर पहुंचे 

-बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

PunjabKesari

-नवादा के बूथ 234 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान सिपाही की बंदूक गायब 
-जमुई में जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने पत्नी रितु सिंह संग वोट डाला
-4 लोकसभा सीटों पर कुल 9.23% मतदान  

-बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

PunjabKesari

-गया से RJD प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत पत्नी के साथ ई रिक्शा से वोट डालने पहुंचे
-नवादा से RJD प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने डाला वोट 
-नवादा में EVM खराब, वोटिंग ंमे आई बाधा
-पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें  

PunjabKesari

-युवाओं से लेकर बुजुर्गों में दिखा वोटिंग का उत्साह

PunjabKesari

-जमुई से लोजपा के उम्मीदवार अरुण भारती ने पूजा-अर्चना की

PunjabKesari


38 प्रत्याशी चुनावी रण में आजमा रहे अपनी किस्मत 
बिहार की चार सीटों पर NDA की ओर से नवादा और औरंगाबाद पर भाजपा (BJP) प्रत्याशी विवेक ठाकुर और सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं तो जमुई और गया सीट पर गठबंधन में सहयोगी क्रमशः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM)के उम्मीदवार जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं विपक्षी ‘महागठबंधन' की ओर से राजद के कुमार सर्वजीत गया से, अभय कुशवाहा औरंगाबाद से, अर्चना कुमारी जमुई से तथा श्रवण कुशवाहा नवादा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रमुख उम्मीदवारों के साथ कुल मिलाकर 38 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें गया में सबसे ज्यादा 14, औरंगाबाद में नौ, नवादा में आठ और जमुई में सात उम्मीदवार शामिल हैं। 

PunjabKesari

इन दिग्गजों ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार 
प्रमुख दिग्गजों ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं विपक्षी ‘महागठबंधन' के उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान की कमान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने संभाली। 

PunjabKesari

वोटरों की कैटेगरी-
पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर अगर कैटेगरी के हिसाब से वोटरों की बात करें तो दिव्यांग वोटरों की कुल संख्या 76 हजार 500 है, जबकि 85 प्लस वोटरों की संख्या 65 हजार 811 है। 100 साल से अधिक उम्र वाले वोटरों की संख्या 1 हजार 713 है। सर्विस वोटर की संख्या 16 हजार 415 है। पहली बार वोट करने वाले यानी 18 से 19 की उम्र वाले वोटरों की संख्या 92 हजार 602 है। जबकि, युवा वोटर यानी 20 साल से 29 साल उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 16 लाख 6 हजार 741 है। वहीं विदेश में रहने वाले मात्र 9 वोटर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!