स्वाइन फ्लू बनी महामारी

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Aug, 2017 12:37 PM

swine flu  maharashtra  gujarat  uttar pradesh

देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का इन दिनों कहर बरपा हुआ है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के चलते सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली; देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का इन दिनों कहर बरपा हुआ है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के चलते सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।  अकेले गुजरात में ही स्वाइन फ्लू से इस साल करीब 230 लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में 1307 मामलों से 4 लोगों की मौत हुई तो वहीं उत्तर प्रदेश में इस साल करीब 1000 मामले सामने आए हैं जिनमें से 31 की मौत हो चुकी है। इस तरह देश भर में स्वाइन फ्लू के अब तक 18,885 मामले सामने आए हैं जिनमें 929 मरीजों की मौत हो गई है।

पंजाब में भी फ्लू की दस्तक

कुल मामले   कुल मौतें      
  278     15

 पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू से 15 लोगों की मौत हुई है। महिंद्रा ने कहा कि इस साल गर्मियों के मौसम में समूचे राज्य में स्वाइन फ्लू के कम से कम 278 संदिग्ध मामले दर्ज हुए।


दिल्ली में 13 दिन में बढ़े 50 प्रतिशत मामले

कुल मामले कुल मौतें
1307 04


दिल्ली एक बार फिर स्वाइन फ्लू की चपेट में है। पिछले 15 दिनों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से  बढ़ी है।  जुलाई के मुकाबले अगस्त में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर 13 अगस्त अब तक स्वाइन फ्लू के 1307 मामले सामने आए हैं जबकि 4 मरीजों की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो गई है। 30 जुलाई के आंकड़े के मुताबिक 642 मामले
सामने आए थे। यानी कि सिर्फ 13 दिनों में स्वाइन फ्लू के लगभग 50 प्रतिशत मामले बढ़े हैं।

 

कहां कितने मामलें  

कर्नाटक         केरल      महाराष्ट्र  राजस्थान  तामिलनाडू  तेंलगाना
2892 1353 4011 538 2969 1509


स्वाइन फ्लू से गुजरात बेहाल
गुजरात में इस साल स्वाइन फ्लू के करीब 2100 मामले सामने आए हैं जिनमें से अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में स्वाइन फ्लू को लेकर पिछले 15 दिनों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अहमदाबाद में इस साल 500 लोग स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं।

उत्तर प्रदेश में बढ़ा स्वाइन फ्लू खतरा
स्वाइन फ्लू की चपेट में दूसरा राज्य उत्तर प्रदेश है। राज्य में इन दिनों स्वाइन फ्लू के मरीजों की बाढ़ आई हुई है। यहां स्वाइन फ्लू के करीब 1000 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 31 की मौत की बात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू से अब तक करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
सांस लेने में तकलीफ  होना।
भूख न लगना।
 लगातार सर्दी, बुखार बने रहना।
गले में जलन और दर्द होना।

ऐसे करें बचाव
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।
बिना हाथ धोए भोजन न करें।
दूसरे के इस्तेमाल किए गए तौलिए या बिस्तर का इस्तेमाल न करें।
 बिना मास्क के घर के बाहर न जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!