खुशखबरीः छठ पूजा से पहले दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू, जानिए कब करवा सकते हैं बुकिंग

Edited By Nitika, Updated: 13 Sep, 2020 03:24 PM

air service starts from darbhanga airport before chhath puja

छठ पूजा से पहले बिहार वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं टिकटों की बुकिंग भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी।

पटनाः छठ पूजा से पहले बिहार वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं टिकटों की बुकिंग भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी।
PunjabKesari
92 करोड़ की लागत से करवाए जा रहे कई निर्माण
दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर प्रदेश वासियों के लिए एक गुड न्यूज़ आ गई है। एयरपोर्ट से छठ पूजा से पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाएं चालू हो जाएंगी। एयरपोर्ट पर 92 करोड़ रुपए की लागत से कई निर्माण करवाए जा रहे हैं। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग, कार पार्किंग समेत सिविल इन्क्लेव के अन्य निर्माण कार्य हैं। ये निर्माण कार्य लगभग पूरे भी हो चुके हैं।

इस महीने के अंत तक बुकिंग शुरू
एयरपोर्ट से जाने वाले रूट के लिए स्पाइसजेट को पहले ही चुन लिया गया है। दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए डेली फ्लाइट्स की बुकिंग इसी महीने यानी सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। फ्लाइट ऑपरेशन छठ पूजा से पहले नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। 22 जिलों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने से मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा सहित आसपास के 22 जिलों के लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा और वे हवाई सफर की सुविधा ले सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!