रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरी मौका, बिहार अग्निशमन सेवा में 2380 पदों पर होगी नियुक्ति

Edited By Nitika, Updated: 15 Mar, 2021 06:39 PM

bihar fire service to be appointed on 2380 posts

बिहार में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरी मौका है। अग्निशमन सेवा में 2380 पदों के लिए नियुक्ति होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भा जारी है।

 

पटनाः बिहार में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरी मौका है। अग्निशमन सेवा में 2380 पदों के लिए नियुक्ति होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भा जारी है। वहीं केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार अग्निशमन सेवा में 'अग्निक-सिपाही की कोटि' की नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।

पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी केके प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 2380 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमें पुरुष के 1487 एवं महिला के लिए 893 पद निर्धारित हैं। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर रहे हैं। आयोग की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं केंद्रीय चयन पर्षद बिहार अग्निशमन सेवा में 'अग्निक' की परीक्षा 06-जून-2021 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि भारतीय नागरिक को एक अगस्त 2020 तक इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्र सीमा इसी तारीख से सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अधिकतम सामान्य वर्ग के महिला व पुरुष के लिए 25 वर्ष होना चाहिए। पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम 27 वर्ष, इन कोटि की महिलाओं के लिए 28 वर्ष, एससी-एसटी के पुरुष एवं महिलाओं के लिए 30 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!