बिहार में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, BJP ने नीतीश को सौंपी मंत्रियों के नाम की लिस्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2021 05:26 PM

bjp has given the list of names of ministers to nitish

बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के लिए भाजपा को जिम्मदार ठहराया जा रहा था, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जो संकेत दिए इससे साफ हो गया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है। भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को...

पटनाः बिहार में अब जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। दरअसल, कैबिनेट विस्तार के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्रियों के नाम की सूची सौंप दी है। इससे पहले जदयू ने लिस्ट न आने का हवाला दिया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि सारी रुकावटें दूर हो गई हैं। बस अब औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के लिए भाजपा को जिम्मदार ठहराया जा रहा था, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जो संकेत दिए इससे साफ हो गया है कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश की हरी झंडी के साथ ही राजभवन की ओर से विधिवत रूप से तारीख और समय का ऐलान कर दिया जाएगा। 

बता दें कि विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है। कुल संख्या के 15 फीसद विधायक मंत्री बन सकते हैं। विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इस लिहाज से वह अधिक मंत्रियों की मांग कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!