CM नीतीश ने वशिष्ठ नारायण सिंह की पुस्तक 'लोकतंत्र के पहरुआ' का किया विमोचन, कहा- यह मेरे लिए खुशी की बात

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2024 02:38 PM

cm nitish released vashishtha narayan singh s book loktantra ke pahrua

वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने विधायक, सांसद एवं मंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ जदयू पार्टी के लिए भी विभिन्न पदों पर बेहतर ढंग से काम किया है। हम हमेशा इनकी इज्जत करते रहे हैं। बशिष्ठ नारायण सिंह जी का सभी लोगों के साथ अच्छा रिश्ता...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के लेखों एवं भाषणों के संग्रह पर आधारित पुस्तक 'लोकतंत्र के पहरूआ' का विमोचन 36, हार्डिंग रोड स्थित उनके आवास पर किया। 'लोकतंत्र के पहरूआ' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि वशिष्ठ नारायण सिंह जी के लेखों एवं भाषणों पर संग्रहित पुस्तक 'लोकतंत्र के पहरुआ' के विमोचन का अवसर मुझे मिला है। 

PunjabKesari

वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने विधायक, सांसद एवं मंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ जदयू पार्टी के लिए भी विभिन्न पदों पर बेहतर ढंग से काम किया है। हम हमेशा इनकी इज्जत करते रहे हैं। बशिष्ठ नारायण सिंह जी का सभी लोगों के साथ अच्छा रिश्ता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस पुस्तक को जरूर पढ़ें। मेरी कामना है कि बशिष्ठ नारायण सिंह जी सक्रिय और स्वस्थ रहें। मेरा उनसे आग्रह है कि लोगों को उनकी जिम्मेवारियों के प्रति प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी संबोधित किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, दिल्ली के विधायक सह मैथिली-भोजपुरी अकादमी, दिल्ली के उपाध्यक्ष संजीव झा, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व मंत्री सह विधायक लेशी सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वाणी प्रकाशन ग्रुप के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी, 'लोकतंत्र के पहरूआ पुस्तक के संपादक विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!