CM नीतीश ने अमेरिका में रह रहे बिहारियों से की बात, कहा- उद्योग लगाने में मिलेगी हरसंभव मदद

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jan, 2021 11:37 AM

cm nitish talks to biharis living in america

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहार मूल के लोगों से राज्य में उद्योग लगाने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए उनकी सरकार हरसंभव मदद करेगी।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमेरिका में रह रहे बिहार मूल के लोगों से राज्य में उद्योग लगाने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए उनकी सरकार हरसंभव मदद करेगी। नीतीश ने शनिवार को बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, काउंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया, न्यूयॉर्क एवं बिहार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य की संभावनाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमेरिका में रह रहे बिहार मूल के लोगों के साथ चर्चा की।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार में उद्योग लगाने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में उद्योग की कमी है और वह चाहते हैं कि आपके समुदाय से इस संबंध में मदद मिले। उन्होंने उद्योग लगाने वालों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा, ‘‘यदि आप उद्योग लगाएंगे तो सरकार आपको जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही हर तरह की सुविधा देंगी। हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। आपकी किसी भी समस्या का समाधान करेंगे। आपके सुझावों पर हम अमल करेंगे।''

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने बिहार मूल के लोगों से कहा कि अगली बैठक में उनको बिहार से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिखाया जाएगा। उनसे सुझाव लेकर आगे काम किया जाएगा। वे पूरे इलाके का अध्ययन कर उन्हें बताएं कि क्या करना चाहिए। उन्हें पूरा भरोसा है कि यदि बिहार मूल के लोग दिलचस्पी लें तो बिहार बहुत आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को पुन: नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, इसमें आप सबका सहयोग बहुत जरूरी होगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास के काम किए गए हैं। किसी भी काम में पीछे नहीं हैं। प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई है और प्रदेश की प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़ी है। गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है। टोलों को भी पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। राजधानी के किसी सुदूर इलाके से पटना पहुंचने के छह घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। अब इस लक्ष्य को पांच घंटे का किया गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!