काउंटर खुलते ही फुल हो गईं बिहार से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनें, टिकट के लिए यात्रियों में लगी होड़

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Sep, 2020 01:12 PM

trains running and passing through bihar became full as soon

आज से देशभर में 80 नई स्पेशल ट्रेनें पटनी पर दौड़ेंगी। इसके लिए गुरुवार यानी 10 सितंबर से ही बुकिंग शुरु गई। वहीं पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर खुलते ही बिहार से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गईं।

पटनाः आज से देशभर में 80 नई स्पेशल ट्रेनें पटनी पर दौड़ेंगी। इसके लिए गुरुवार यानी 10 सितंबर से ही बुकिंग शुरु गई। वहीं पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर खुलते ही बिहार से खुलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनें फुल हो गईं।

दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली ट्रेनों के टिकट के लिए यात्रियों में होड़ लगी थी। काउंटर खुलते एसी थ्री व स्लीपर क्लास के सभी टिकट 5 मिनट में बुक हो गए। वहीं बाद में जब तत्काल के काउंटर खुले तो चार-पांच लोगों को ही टिकट मिल पाया। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इसी के मद्देनजर और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है।

बता दें कि 12 सितंबर से चलने वाली 80 ट्रेनों में से 20 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से गुजरेंगी। आठ ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से ओरिजनेट व टर्मिनेट होंगी, जबकि 12 ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों से रुकते हुए गुजरेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!