नीतीश कुमार बोले- कोरोना के दूसरे दौर में सभी को स्वस्थ रखने की करनी है कोशिश

Edited By Nitika, Updated: 06 Jan, 2021 11:24 AM

try to keep everyone healthy in the second round of corona

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के कोरोना टीका के विरोध पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए संक्रमण के शुरू हो चुके दूसरे दौर में लोगों को सजग रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी कर सभी को स्वस्थ रखने की कोशिश करनी...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के कोरोना टीका के विरोध पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए संक्रमण के शुरू हो चुके दूसरे दौर में लोगों को सजग रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी कर सभी को स्वस्थ रखने की कोशिश करनी होगी।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी' कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन को भाजपा की टीका बताकर टीकाकरण नहीं करवाने की घोषणा के बारे में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कौन क्या बोलता है इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। किसी को कुछ बोलने की आदत होती है, उसको लगता है कि बोलने से खबर छपती है तो इन सबके चलते लोग बोलते हैं।''
PunjabKesari
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि जिनकी जो इच्छा है वह बोलता रहे उन्हें किसी के बारे में कुछ नहीं कहना है लेकिन इतना जरूर है कि कोरोना का पूरी दुनिया में असर है। अब तो कोरोना का दूसरा दौर भी इंग्लैंड में शुरू हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी को पूरी तरह से सजग रहना हैं और इसके लिए पूरी तैयारी करके सभी को हमें स्वस्थ रखने की कोशिश करनी है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!