मुख्यमंत्री ने 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Edited By Diksha kanojia, Updated: 16 Nov, 2021 11:38 AM

cm launched the program your rights your government aapke dwar

मुख्यमंत्री ने सोमवार को खूंटी जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में ''आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास की गठरी साथ लाई है।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज आपकी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को नमन करने आई है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को खूंटी जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास की गठरी साथ लाई है।

PunjabKesari

सीएम ने आगो कहा कि हम आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचाने आएं हैं। आदिवासी समुदाय शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पीछे रहा है। लेकिन आज आपके बीच का व्यक्ति राज्य के विकास को गति देने में जुटा है। यही वजह है कि जल, जंगल और जमीन विकास कार्यों की प्राथमिकताओं में रहता है। राशन कार्ड से वंचित 15 लाख जरूरतमंदों को हरा राशन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। आदिवासी समाज के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु भेज रही है। खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी जा रही है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के विकास कार्यों को मिलकर आगे बढ़ाना है। आज के ही दिन से राज्य सरकार ने झारखण्ड के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए एपील और बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त की गई है। आज से सरकार की योजना गांव-गांव तक जाएगी। अगर योजनाओं का लाभ देने में पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाएगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!