झारखंड सरकार ने 2 पहिया वाहन के लिए 'पेट्रोल सब्सिडी योजना' के तहत लांच किया CM Support App

Edited By Diksha kanojia, Updated: 20 Jan, 2022 11:12 AM

jharkhand government launched cm support app for 2 wheelers

26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपए की सब्सिडी यानि 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित गरीब लोगों को उनके दो-पहिया वाहन के लिए 'पेट्रोल सब्सिडी योजना' के तहत निबंधन के लिए सीएम सपोर्ट एप लांच किया।

26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपए की सब्सिडी यानि 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारम्भ कर योजना की आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे। आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए। आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए। आवेदक का वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आवेदक का दो- पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए। आवेदक का राशन कार्ड संख्या लॉगइन तथा परिवार के मुखिया का आधार का अंतिम आठ अंक का पासवर्ड होगा। ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे। ऐसे होगा सत्यापन:- वाहन संख्या डीटीओ के लॉगिन में जाएगा, जिसे डीटीओ द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

सत्यापन के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जाएगी। इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, हिमानी पांडेय, सचिव खाद्य आपूर्ति व सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!