ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड के 11 जिलों में हो रहा ‘जोहार एग्री मार्ट' का संचालन

Edited By Diksha kanojia, Updated: 19 Jan, 2021 06:25 PM

johar agri mart  operating in 11 districts of jharkhand

झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की ओर से अभिनव पहल के तहत जोहार परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

रांचीः झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की ओर से अभिनव पहल के तहत जोहार परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जोहार परियोजना के जरिए ग्रामीण परिवारों को उत्पादक समूह एवं कंपनियों से जोड़कर उन्नत खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, सिंचाई, लघु वनोपज इत्यादि गतिविधियों के द्वारा उनकी आय में गुणात्मक बढ़ोतरी के कार्य हो रहें हैं, जोहार एग्री मार्ट इसके तहत एक अभिनव पहल है।

वर्तमान में जोहार परियोजना अंतर्गत राज्य के कुल 17 जिलों के 68 प्रखंडों में 3900 उत्पादक समूहों का गठन कर करीब 2.10 लाख से ज्यादा परिवारों को जोड़ा गया है, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। झारखंड के 11 जिलों में संचालित ‘एग्री मार्ट' किसानों की पहली पसंद बनती जा रही है। उत्पादक समूह से जुड़े हजारों किसानों के अलावा आम किसानों को भी खाद-बीज एवं अन्य कृषि सामाग्री खरीदने के लिए दूर बाजार नहीं जाना पड़ता है, वहीं सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी अब चिंता नहीं रहती है।

जोहार एग्री मार्ट में उत्तम खाद, बीज, कृषि यंत्र सुविधा, मौसम की जानकारी, बाज़ार सुविधा, मिट्टी जांच, मछली,पशु चारा आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। एग्री मार्ट के जरिए खाद-बीज के अलावा अन्य कृषि सामाग्री की भी बिक्री की जा रही है, जैसे- डी.ए.पी, यूरिया, कुदाल, फावड़ा, कीटनाशक, पशु आहार इत्यादि। विनय सतीश

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!