झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद पहली बार 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 13 Jun, 2021 10:05 PM

no death in 24 hours for the first time after the second wave of corona

बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के सबसे अधिक 51 नए मामले आए हैं। इसके अलावा रांची और हजारीबाग में क्रमश: 27 और 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि गत 24 घंटे में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 3,966 मरीज उपचाराधीन...

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से पहली बार रविवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, गत 24 घंटे में 239 और लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3,43,304 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के सबसे अधिक 51 नए मामले आए हैं। इसके अलावा रांची और हजारीबाग में क्रमश: 27 और 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि गत 24 घंटे में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 3,966 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5,082 पर बनी हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान 493 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अबतक 3,34,256 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

इससे राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर में सुधार आया है और अब यह 97.37 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अबतक 90.6 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 43,653 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में की गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 17 जून तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!