लालू यादव सजा सुनाए जाने के बाद जमानत के लिए High Court  में दायर करेंगे याचिका

Edited By Diksha kanojia, Updated: 22 Feb, 2022 10:48 AM

rjd supremo lalu yadav will file a petition in the high court for bail

प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में चारा घोटाले के मामले में सिर्फ शुक्रवार को सुनवाई होती है, वहीं अभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण कई एहतियात बरती जा रही है। ऐसे में जमानत याचिका दायर करने और उस पर सुनवाई और बाद में फैसला आने...

रांचीः राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई जाने के बाद अब जमानत के लिए झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में चारा घोटाले के मामले में सिर्फ शुक्रवार को सुनवाई होती है, वहीं अभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण कई एहतियात बरती जा रही है। ऐसे में जमानत याचिका दायर करने और उस पर सुनवाई और बाद में फैसला आने में डेढ़ से दो महीने का वक्त लग सकता है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद 17 बीमारियों से पीड़ित है और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए अदालत से जल्द से जल्द जमानत का आग्रह किया जाएगा। चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज लालू प्रसाद को 5 साल की जेल और 60 लाख रुपए की जुर्माना की सजा सुनाई गई। इधर, सजा के बिन्दुओं पर सुनवाई के दौरान रिम्स के पेइंग वार्ड में कैदी के रूप में इलाजरत लालू प्रसाद तनाव में दिखे। सजा सुनाये जाने के पहले और बाद में चिकित्सकों ने कई तरह की जांच की। इस संबंध में रिम्स में लालू प्रसाद की इलाज के गठित टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ. विद्यापति ने बताया कि किसी भी सुनवाई के पहले तनाव और सजा सुनाये जाने के बाद तनाव होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि श्री प्रसाद कई बीमारियों से ग्रसित है,जिनका इलाज किया जा रहा है। डॉ. विद्यपति ने कहा कि लालू प्रसाद की किडनी खराब है और वह फोर्थ स्टेज में है।

प्रसाद ने सुबह में रोटी दाल हरी सब्जी का सेवन किया और दोपहर में 5 साल की सजा सुनाये जाने के बाद वे काफी मायूस नजर आये। रिम्स के पेइंग वाडर् में भर्ती वीआईपी ए श्रेणी कैदी होने के नाते आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। रिम्स प्रशासन लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. विद्यापति के नेतृत्व में सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी बनायी गयी है। प्रसाद के डॉक्टरों के अनुसार चिंता के कारण दो दिनों से लालू प्रसाद रात को अच्छी तरह से सो भी नहीं पाये है। जिसके कारण उनका ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने दवा की डोज बढ़ा दी है। लालू प्रसाद एक दर्जन बीमारियों से पीड़ित है। उन्हें किडनी, हार्ट, लीवर, बीपी, हाई शुगर, थैलेसीमिया सहित कई अन्य बीमारियां भी है।

इधर, सजा के बाद लालू यादव के आधिकारिक ट्वीटर पर ट्वीट कर यह कहा गया है कि-तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं ,लड़ता रहूंगा । उन्होंने यह भी लिखा कि वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है। लालू यादव ने लिखा, अन्याय असमानता से, तानाशाही जुल्मी सत्ता से, लड़ा हूं लड़ता रहूंगा, डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताकत है, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। उन्होंने आगे लिखा, मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते है, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। कोटर् द्वारा सजा के ऐलान के बाद लालू यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने कविता के अंदाज में बताया है कि वो जेल जाने से नहीं डरते हैं। क्योंकि उनके साथ जनता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!