बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत, 7 अन्य की हालत गंभीर

Edited By Nitika, Updated: 14 Dec, 2022 01:32 PM

10 people died after drinking spurious liquor

बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 7 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

पटनाः बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 7 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, घटना इसुआपुर थाना इलाके में हुई। कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे और घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए। इसके बाद 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 5 लोगों की मंगलवार देर रात मौत हुई थी जबकि 5 और लोगों ने सुबह-सुबह दम तोड़ दिया। इसी बीच भाजपा के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की “साठगांठ” को जिम्मेदार ठहराया।

जहरीली शराब से हुई मौतों पर तारकिशोर ने कही ये बात
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है, तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था। लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा।” नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!