"बिहार की राजनीतिक समीकरण में वर्तमान में बदलाव, लेकिन कोई भी पार्टी निषाद मतों को नहीं कर सकती नजरअंदाज"

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Mar, 2024 05:01 PM

no party can ignore nishad votes

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति में आज के वक्त में उनका जो मुकाम है, वह उन्होंने अपने दम पर बनाया है। वह उन्हें विरासत में नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैंने सड़क पर उतरकर संघर्ष किया। उद्देश्य केवल यही...

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति में आज के वक्त में उनका जो मुकाम है, वह उन्होंने अपने दम पर बनाया है। वह उन्हें विरासत में नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैंने सड़क पर उतरकर संघर्ष किया। उद्देश्य केवल यही था कि निषाद समाज को आरक्षण मिले। देश के कई दूसरे राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा है तो वह आरक्षण बिहार में क्यों नहीं मिल रहा है? तब जबकि देश एक है और संविधान एक है।

"बगैर आरक्षण पर बात किए मैं किसी के साथ नहीं करूंगा समझौता"
मुकेश सहनी ने कहा कि 2018 में हमने पार्टी बनाई और उसके बाद से कई चुनाव को लड़ा। पूरे बिहार में मेहनत करके हमने अपनी एक दुनिया और पहचान बनाई है। उद्देश्य यही है कि समाज का भला हो। मैंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा केवल समाज की भलाई के लिए लगा दिया। मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में मेरी पार्टी के लिए सीट मायने नहीं रखता है। हमारी बस एक ही चाहत है कि निषाद आरक्षण की मांग को स्वीकार किया जाए। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडी ब्लॉक। इन दोनों में से जिस किसी को भी निषाद समाज का वोट चाहिए उसे निषाद आरक्षण को स्वीकार करना होगा। जो भी इस पर सहमति देगा, मैं उसके साथ जाऊंगा। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बगैर आरक्षण पर बात किये मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगा।

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख ने कहा कि हमारे मुद्दे पर अभी गोल-गोल सहमति की बात सामने आ रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से भी कुछ नहीं कहा जा रहा है। मुकेश सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर के एनडीए के साथ चले आने के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आ चुका है, लेकिन इतना बड़ा भी बदलाव नहीं आया है, जिसमें निषाद समाज के मतों को अनदेखा किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!