"बिहार में बालू और शराब माफिया पर लगेगी लगाम", अमित शाह के बयान के बाद बोले BJP सांसद संजय जायसवाल

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2024 01:20 PM

sand and liquor mafia will be controlled in bihar sanjay jaiswal

वहीं लालू के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर संजय जायसवाल ने कहा जो गलत करेंगे वो जेल ही जाएंगे। जो बिहार में एक परिवार के द्वारा गरीबों से लूट कर कमाई की गई है, जिनके दो नंबर पैसे की कमाई को एक नंबर करने के साथ-साथ सुभाष यादव बालू के खनन से अवैध...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): शनिवार को पटना के पाली में गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से भू-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो माफिया गलत करेगा उसे उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जाएगा। उनके इस बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जो नया कानून बना है उससे बालू माफिया और शराब माफिया पर लगाम लगेगी। ऐसे कानून की जरूरत भी थी। 

"जो गलत करेंगे वो जेल ही जाएंगे"
वहीं लालू के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी पर संजय जायसवाल ने कहा जो गलत करेंगे वो जेल ही जाएंगे। जो बिहार में एक परिवार के द्वारा गरीबों से लूट कर कमाई की गई है, जिनके दो नंबर पैसे की कमाई को एक नंबर करने के साथ-साथ सुभाष यादव बालू के खनन से अवैध कमाई कर रहे थे, वो फसेंगे ही। सीट शेयरिंग पर सांसद जायसवाल ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है। पांच दल हैं थोड़ा समय लगता है सब जल्द हो जाएगा। 

"एनडीए में सब ऑल इज वेल"
चिराग पासवान की नाराजगी पर भाजपा सांसद ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। एनडीए में सब ऑल इज वेल है। कांग्रेस नेता प्रतिमा दास के अखिलेश सिंह पर सवाल खड़े करने पर संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस के यही हालत हैं तमाम नेता छोड़ कर जा रहे हैं। कांग्रेस इतिहास की बात करती है। खुद इतिहास बन जाएगी। वहीं कांग्रेस में टूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग कांग्रेस को समझ चुके है इसलिए भाग रहे हैं और राहुल गांधी जवाब देने से बचने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!