भागलपुर में महिला का शव मिलने के बाद हुए बवाल पर बोले शाहनवाज- जो हिंसा हुई है, उसको जातीय रंग देने की जरूरत नहीं

Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Feb, 2024 11:09 AM

shahnawaz said this on the uproar after the dead body of a woman was found

बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में एक महिला का शव मिलने के बाद हुए बवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरीय नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नवगछिया के रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर...

भागलपुर(अंजनी कुमार कश्यप): बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में एक महिला का शव मिलने के बाद हुए बवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरीय नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नवगछिया के रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर निन्दा करता हूं और इसको कहीं से जातीय रंग देने की जरूरत नहीं है, कानून इसमें अपना काम करेगा। जो इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

"दोनों समुदाय किसी के बहकावे में न आए"
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब महिला की लाश मिली और जिसके बाद हंगामा हुआ पुलिस ने अहम वक्त पर पहुंच कर बहुत बड़ी घटना को रोकने का काम किया। पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार ने जिस तरह से इस घटना को संभाला है, इसके लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह घटना यहीं पर समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि अपील है कि दोनों समुदाय किसी के बहकावे में न आए। बल्कि कानून पर भरोसा करें, उनको जरूर न्याय मिलेगा। बता दें नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत रंगरा गांव में रविवार को दो दिनों से लापता महिला शोभा देवी की लाश मिली थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। साथ हीं खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी मारपीट की थी।

यह भी पढ़ेंः- भागलपुर में बवाल के बाद JDU विधायक की CM नीतीश से मांग- नवगछिया SP को हटाएं..नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा

ग्रामीण इस घटना को जातीय रंग देने का कर रहे थे प्रयास
वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड हवाई फायरिंग की थी। लोगों की मानें तो पुलिस के द्वारा एक दर्जन से अधिक हवाई फायरिंग की गई है। ग्रामीण इस घटना को जातीय रंग भी देने का प्रयास कर रहे थे। चूंकि मृत महिला ओबीसी समाज से संबंध रखती थी और जिस पर आरोप लगा है, वो ब्राह्मण समाज से ताल्लुकात रखता है, जिसके वजह से कुछ लोग इस घटना को जातीय रंग देने कोशिश में लगे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!