सिवान में 34वीं निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित, दो कर्मियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अर्जित किए 4 पदक

Edited By Nitika, Updated: 26 Jul, 2024 01:51 PM

34th shooting competition held in siwan

19 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 तक सिवान में आयोजित 34वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 2024 में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के दो कर्मियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 04 पदक अर्जित किए।

 

पटनाः 19 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2024 तक सिवान में आयोजित 34वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 2024 में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के दो कर्मियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 04 पदक अर्जित किए।

1. रंजीत कुमार भारती ने 25 मीटर Standard Pistol Event के एकल स्पर्धा में एक स्वर्ण तथा टीम स्पर्धा में एक रजत एवं एक कास्य पदक प्राप्त करते हुए आगामी ईस्ट जोन में खेलने की प्रात्रता हासिल किया।

PunjabKesari

2. प्रवीण कुमार ने 25 मीटर Standard Pistol Event के टीम स्पर्धा में एक कास्य पदक प्राप्त किया। पदक प्राप्त कर विभाग में लौटन पर विभाग के निदेशक अमीत कुमार, भाप्रसे ने दोनो खिलाड़ियों का पदक पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव विद्युभूषण चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यनन्दन तथा संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय भी मौजूद रहें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!