Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Aug, 2024 01:12 PM
बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने सोमवार को हथियार का भय दिखाकर निजी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से एक लाख 42 रुपये लूट लिए और फरार हो...
पटना: बिहार में अपराध चरम पर है। रोजाना हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने सोमवार को हथियार का भय दिखाकर निजी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से एक लाख 42 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी निलेश कुमार कलेक्शन कर लौट रहा था तभी मुराजपुर गांव के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे रोक लिया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके पास से कलेक्शन के एक लाख 42 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस सिलसिले में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके बैग में कलेक्शन के करीब 1 लाख 42 हजार 753 रुपए और टेबलेट था, जिसे बदमाशों ने लूट लिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।