Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2024 02:20 PM
बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि हादसा कपलिंग टूटने के कारण हुआ है। वहीं हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल, डिब्बों...
पटनाः बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि हादसा कपलिंग टूटने के कारण हुआ है। इस घटना के बाद रेल यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के पायलट ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा खुदीराम बोस पूरा और कर्पूरी ग्राम के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान उसका कपलिंग टूट गया, और देखते ही देखते ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गए। इस हादसे के बाद ड्राइवर द्वारा नजदीकी स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद टेक्निकल टीम और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
टेक्निकल टीम ने आधे घंटे में ही टूटे हुए कपलिंग को ठीक किया और ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, ट्रेन के डिब्बों के अलग होने के बाद भी किसी तरह के कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।