Edited By Ramanjot, Updated: 13 Aug, 2024 01:23 PM
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास घटी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कार सवार लोग बारुण रोड की ओर से आ रहे होंगे और कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई, जिससे कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई।...
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां एक कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास घटी। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और करीब आधे घंटे तक नहर में गिरी रही। इस दौरान कार में पूरी तरह से पानी भर गया जिससे कार सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। माना जा रहा है कि कार सवार लोग बारुण रोड की ओर से आ रहे होंगे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि कार पर सवार पांच लोगों में से तीन ने कांवरिया का ड्रेस पहन रखा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को निकलवाया गया। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।