Edited By Harman, Updated: 16 Aug, 2025 04:04 PM

सासाराम मंडल कारा के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सासाराम शहर निवासी जसीम मास्टर के पुत्र शाहिद (20) के रूप में हुई है। वह डेहरी से सासाराम आ रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई।
Rohtas Road Accident News: बिहार में रोहतास जिले के करवंदिया थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिवार सदमे में है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सासाराम मंडल कारा के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सासाराम शहर निवासी जसीम मास्टर के पुत्र शाहिद (20) के रूप में हुई है। वह डेहरी से सासाराम आ रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई।
सूत्रों ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।