Edited By Ramanjot, Updated: 10 May, 2025 03:52 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब जम्मू और पंजाब के बॉर्डर एरिया में रात को ट्रेनें नहीं गुजरेंगी। रेलवे ने युद्ध के हालातों के देखते हुए यह फैसला लिया है।
India Pakistan War Train News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब जम्मू और पंजाब के बॉर्डर एरिया से रात को ट्रेनें नहीं गुजरेंगी। रेलवे ने युद्ध के हालातों के देखते हुए यह फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने बाॅर्डर एरिया से छोटी दूरी पर चलने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगले आदेश तक इन सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों से रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा। इन ट्रेनों को रीशेड्यूल करके सुबह के समय चलाया जाएगा। वहीं रेलवे के इस फैसले के कारण करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी।
