लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से निकाला, 6 साल के लिए किया निष्कासित

Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2025 04:39 PM

lalu yadav expelled tej pratap from the party and family

बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है। दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को उनके आचरण को लेकर 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है।

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से निकाल दिया है। लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को उनके आचरण को लेकर 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है।

"पार्टी और परिवार में किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी"
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।" 


तेजप्रताप ने रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट
बता दें कि तेज प्रताप ने शनिवार शाम फेसबुक पर एक युवती के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।'' उन्होंने लिखा, ‘‘वह काफी समय से यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें।'' उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत करके फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात साझा करने का फैसला किया। 

हालांकि, पोस्ट वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही तेजप्रताप ने दावा कि उनका फेसबुक पेज ‘हैक' कर लिया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें...।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

67/3

9.0

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 164 runs to win from 11.0 overs

RR 7.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!