सुपुर्द-ए-खाक हुए पाक गोलीबारी में शहीद मोहम्मद इम्तियाज, अंतिम विदाई में रो पड़ा पूरा गांव; देखें तस्वीरें

Edited By Ramanjot, Updated: 12 May, 2025 05:42 PM

martyr mohammad imtiaz who was killed in pakistani firing was buried

दरअसल, शहीद मोहम्मद इम्तियाज सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर के रहने वाले थे। सोमवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर ही गांव पहुंचा, शहीद जवान को देखने के लिए गांव में जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों को आंखें नम हो गई। लोग मोहम्मद इम्तियाज अमर रहें के...

Bihar News: पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। ग्रामीणों ने पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों की आंखें नम और जुबान पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे थे। 
PunjabKesari

गांव में उमड़ पड़ा जन सैलाब
दरअसल, शहीद मोहम्मद इम्तियाज सारण जिले के गड़खा प्रखंड के नारायणपुर के रहने वाले थे। सोमवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर ही गांव पहुंचा, शहीद जवान को देखने के लिए गांव में जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों को आंखें नम हो गई। लोग मोहम्मद इम्तियाज अमर रहें के नारे लगने लगे।  

PunjabKesari

‘‘मुझे अपने पिता पर गर्व"- इमरान
शहीद के बेटे इमरान रजा ने कहा, ‘‘मुझे अपने पिता पर गर्व है और मैं उन सभी को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता बहुत मजबूत व्यक्ति थे। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मई (शनिवार) को सुबह साढ़े पांच बजे बात की थी। उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। घायल होने के बाद उपनिरीक्षक इम्तियाज उसी शाम शहीद हो गए थे। 

PunjabKesari

बता दें कि मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर लेने के लिए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!