NIA की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी को बिहार से किया गिरफ्तार, पंजाब से जेलब्रेक के बाद हुआ था फरार

Edited By Ramanjot, Updated: 12 May, 2025 10:55 AM

a khalistani terrorist with a bounty of rs 10 lakh was arrested from bihar

पंजाब के लुधियाना का निवासी कश्मीर सिंह जेलब्रेक के बाद से ही फरार था और उसका विदेश स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा से करीबी संबंध था। वह रिंदा के नेपाल स्थित आतंकी नेटवर्क का भी एक केंद्रीय व्यक्ति...

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रमुख खालिस्तानी आतंकवादी और 2016 के हाई-प्रोफाइल नाभा जेल से भागने वालों में से एक कश्मीर सिंह गलवड्डी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में बिहार के मोतिहारी में गिरफ्तारी की गई। 

जेलब्रेक के बाद से ही था फरार
पंजाब के लुधियाना का निवासी कश्मीर सिंह जेलब्रेक के बाद से ही फरार था और उसका विदेश स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा से करीबी संबंध था। वह रिंदा के नेपाल स्थित आतंकी नेटवर्क का भी एक केंद्रीय व्यक्ति था, जो खालिस्तानी गुर्गों को आश्रय, रसद सहायता और आतंकी फंडिंग प्रदान करने के लिए जिम्मेदार था।

एनआईए के अनुसार, सिंह उन आतंकवादियों की मदद करने में सक्रिय रूप से शामिल था, जो भारत में हमले करने के बाद नेपाल भाग गए थे, जिसमें पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमला भी शामिल है। उसकी गिरफ्तारी एनआईए की चल रही जांच से जुड़ी है, जिसे अगस्त 2022 में प्रतिबंधित खालिस्तानी समूहों और संगठित अपराध सिंडिकेट के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए स्वत: संज्ञान से शुरू किया गया था।

कई गैर-जमानती वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बच रहा था
जांच से पता चला है कि कैसे बीकेआई, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) जैसे आतंकवादी संगठन भारत के भीतर हमले करने के लिए इसीमा पार से हथियार, विस्फोटक और आईईडी की तस्करी कर रहे थे। स नेटवर्क में एक प्रमुख सूत्रधार के रूप में सिंह की भूमिका के कारण एनआईए की विशेष अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। वह कई गैर-जमानती वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बच रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!