Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jan, 2024 06:36 PM
बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो के अंदर छुपाकर रखी गई गांजा की बड़ी खेप बरामद की है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं, बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो के अंदर छुपाकर रखी गई गांजा की बड़ी खेप बरामद की है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं, बरामद गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट का है। बताया जा रहा है कि अहियापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दरभंगा मुजफ्फरपुर फोर लाइन पर खड़ी एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को देखा तो उसकी तलाशी के दौरान उसमें छुपाकर रखा गया 90 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीबन 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि लगभग 90 किलो गांजा बरामद किया गया हैं। तस्करों की पहचान के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।