Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2024 08:45 AM
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3 कक्षा 9 और 10 का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट WWW.BPC.NIC.IN पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। शिक्षक भर्ती TRE-3 में क्लास 9-10 में कुल 15251...
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3 कक्षा 9 और 10 का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट WWW.BPC.NIC.IN पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। शिक्षक भर्ती TRE-3 में क्लास 9-10 में कुल 15251 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
देखें किस विषय में कितने अभ्यर्थी पास
जानकारी के मुताबिक, 9वीं और 10वीं क्लास के लिए 19 हजार 415 पदों पर कुल 15 हजार 251 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए है। रिजल्ट 50% आरक्षण रोस्टर के अनुसार जारी किया गया है। TRE–3 में क्लास 1 से 12वीं तक कुल 84 हजार 581 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। बीपीएससी के अनुसार, अंग्रेजी में 2961, हिन्दी में 2082, उर्दू में 807, बांग्ला में 30, संस्कृत में 968, पर्शियन में 14, अरबी में 14 विज्ञान में 3423, गणित में 2408, सामाजिक विज्ञान 2015, डांस 34, शारीरिक शिक्षा में 50, ललित कला में 38, मैथिली में 50, संगीत में 357 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
PDF फाइल डाउनलोड करें।
अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक करें।
टीआरई 3.0 पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की गई थी। मूल परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। आयोग ने पुनर्परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराया।