Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2024 04:33 PM
BPSC exam cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा हॉल से बाहर निकलकर उन्होंने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है।...
पटनाः BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हुए हंगामे के बाद आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पटना के बापू सेंटर में हुई परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग का कहना है कि जल्द ही परीक्षा को लेकर नई तारीखों को ऐलान होगा। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा हॉल से बाहर निकलकर उन्होंने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। परीक्षा केंद्र के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं हंगामे के दौरान एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है।
इस संबंध में पटना डीएम ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। जांच में पता चला कि असामाजिक तत्वों ने परीक्षा को रोकने की कोशिश की और अफवाह फैलाई। पटना डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान हंगामा करने वालों में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर भी मौजूद था। ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए तैयार थे। ये लोग एग्जाम कैंसिल करवाना चाहते थे। इन पर अब हत्या का केस दर्ज होगा।
वहीं जिला प्रशासन ने रविवार को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की। सोमवार को बीपीएससी ऑफिस में डीएम की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। इसके बाद साढ़े 3 बजे आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है।