Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Jan, 2025 12:47 PM

बिहार में कटिहार जिले के दक्षिण करीमल्लूपुर इलाके में रविवार को नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लगभग 18 यात्रियों को लेकर एक नाव मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद ब्लॉक के दक्षिण करीमल्लूपुर, मेघू टोला से सकरी...
कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के दक्षिण करीमल्लूपुर इलाके में रविवार को नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लगभग 18 यात्रियों को लेकर एक नाव मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद ब्लॉक के दक्षिण करीमल्लूपुर, मेघू टोला से सकरी (झारखंड) जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लापता हैं। मृतकों में पवन मंडल (उम्र 65 वर्ष) सुधीर मंडल (उम्र 70 वर्ष) और भोली देवी का तीन वर्षीय पुत्र शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुचे स्थानीय गोतखार एवं राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ.) टीम ने करीब आठ लोगों को बचा लिया जबकि अन्य लापता है। तलाशी अभियान जारी है। इस बीच हादसे में सुरक्षित बचे लोगों ने बताया कि सात और लोग लापता हैं। सात में से दो नदी के विपरीत किनारे यानी गदाई दियारा में पहुंच गए हैं।
बचाव कार्य जारी
एस.डी.आर.एफ की टीम बाकी पांच लोगों के लापता होने की सूचना के साथ उनका पता लगाने/बचाव करने की कोशिश कर रही है। वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मृतकों के परिजनों को आपदा विभाग के नियमानुसार मुआवजा देने संबंधित के लिए को निदेश दिया गया है।