Bihar Band: पप्पू यादव के नेतृत्व में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन, पटना में आगजनी

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2025 11:57 AM

pappu yadav s supporters took to the streets during bihar bandh

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को बिहार बंद के दौरान BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए। पटना, मधेपुरा, कटिहार समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित किया। पटना के...

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को बिहार बंद के दौरान BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए। पटना, मधेपुरा, कटिहार समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित किया।

PunjabKesari

पटना के बाढ़ के गुलाब बाग चौक पर सुबह 9 बजे से पप्पू यादव समर्थकों ने टायर जलाकर NH-31 पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी BPSC परीक्षा में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच और पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए वर्तमान सरकार को भ्रष्ट बताया और BPSC पर सीट बेचने का आरोप लगाया। वहीं, पटना के अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने BPSC परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन किया। पप्पू यादव भी इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक बंद को सफल बनाने के लिए निकले।

कटिहार और अन्य जिलों में बंद का असर
कटिहार के शहीद चौक पर भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया। पूर्णिया सांसद ने विपक्षी पार्टियों से समर्थन की अपील की थी। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव बंद में शामिल होते हैं, तो वे उनके नेतृत्व में चलने को तैयार हैं।

PunjabKesari

प्रशांत किशोर का अनशन जारी
BPSC परीक्षा रद्द करवाने और अन्य मांगों को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन 11वें दिन भी जारी है। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, अनशन जारी रहेगा।

BPSC का नोटिस
BPSC ने गुरु रहमान को नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा है। रहमान ने स्पष्ट किया कि वे माफी नहीं मांगेंगे और छात्र हित में लड़ाई जारी रखेंगे। बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और BPSC पर गंभीर आरोप लगाए। राज्यभर में बंद का व्यापक असर देखा गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!