Edited By Swati Sharma, Updated: 16 May, 2024 01:51 PM
LJP(रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है। आप दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब में उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़...
पटना: LJP(रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है। आप दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब में उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
'ये भानुमति का कुनबा नहीं है तो क्या है?'
चिराग पासवान ने कहा कि ये भानुमति का कुनबा नहीं है तो क्या है? किसी की कोई नीति, नीयत या महत्वाकांक्षा नहीं है। सभी की केवल एक ही महत्वाकांक्षा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर हम सत्ता के पास पहुंच जाएं। 1% का भी कोई भ्रम नहीं है। हम(NDA) 400 के लक्ष्य को बहुत सरलता से पार कर रहे हैं। इन चार चरणों में ही हम बहुमत हासिल कर चुके हैं ये बात भी तय है। आगे पांचवें, छठे और सातवें चरण में हम लोगों की सीट और भी ज्यादा आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
'ममता बनर्जी जिसके खिलाफ चुनाव लड़कर आएंगी और...'
वहीं, ममता के बयान पर कि अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम बाहर से समर्थन करेंगे। इस पर चिराग पासवान ने तंज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जिसके खिलाफ चुनाव लड़कर आएंगी...जीतने के बाद उनको समर्थन देने की बात कर रही हैं। बड़ी अजीब विडंबना है। देख लीजिए। बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो बाहर से समर्थन दिया जाएगा। ये अलग बात है कि ममता ने अपने बयान में साफ कर दिया कि वे सिर्फ दिल्ली वाले इंडिया गठबंधन की बात कर रही हैं और उनका बंगाल की लेफ्ट और कांग्रेस से कोई नाता नहीं है।