डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास, नवादा में किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Feb, 2025 05:56 PM

medical camp organized at dr ambedkar kalyan hostel nawada

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ.अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-01, नवादा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ.अंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या-01, नवादा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व वरीय चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया, जिसमें आवासित छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।

प्रदेशभर के 118 डॉ.अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में किया जाता है नियमित चिकित्सा शिविरों का आयोजन

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार, राज्य भर में संचालित सभी 118 डॉ.अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में नियमित रूप से इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य छात्रावास में आवासित छात्र-छात्राओं को स्वस्थ एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करना, उनकी शारीरिक व मानसिक सेहत को सुदृढ़ बनाना जिससे उनके शैक्षणिक विकास में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके।

छात्रों को दी गयी कई महत्वपूर्ण जानकारियां

इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य,स्वच्छता,पोषण,मानसिक तनाव प्रबंधन तथा संक्रामक रोगों की रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। साथ ही, उपस्थित छात्रों की स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवा वितरण एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण राज्य के डॉ.अम्बेडकर कल्याण छात्रावासों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और वे पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!