Union Budget 2025: बिहार में बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, वित्त मंत्री ने बिहार के लिए खोला पिटारा

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 12:41 PM

3 new green field airports will be built in bihar

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।...

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी शनिवार 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। मालूम हो कि प्रदेश में अब तक एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है। हालांकि, ये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कहां बनाए जाएंगे, इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने नहीं दी।

वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर योजना के विकास के लिए केंद्र सरकार बिहार सरकार को मदद देगी। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि  ऋण गारंटी ‘कवर' को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा तथा गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!