Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Feb, 2025 12:23 PM
Bangladeshi Citizen Arrested: बिहार में किशनगंज जिले की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से रविवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की एक व्यक्ति खगड़ा कालू चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम...
Bangladeshi Citizen Arrested: बिहार में किशनगंज जिले की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से रविवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है।
कालू चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की एक व्यक्ति खगड़ा कालू चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत में रहने के कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं है। पकड़े गए बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान सैफुल इस्लाम के रूप में की गई है। बता दें कि बीएसएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर से सिर्फ 500 मीटर दूर कालू चौक के पास से इस शख्स को पकड़ा गया है।
जांच एजेंसियां अलर्ट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। संबंधित एजेंसी से भी संपर्क साधा जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके की उसने कब और कैसे भारत में प्रवेश किया और वह यहां किन गतिविधियों में संलिप्त था।