बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 26 से अधिक लोगों की हत्या, तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

Edited By Nitika, Updated: 02 Dec, 2020 05:20 PM

more than 26 people killed during last 24 hours

बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 26 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है।

 

पटनाः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 26 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है। इसके साथ ही अपराधियों ने आईपीएस पर बम से हमला किया। इतना ही नहीं जेल पर भी फायरिंग हो चुकी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान सीवान जिले में सबसे अधिक हत्याएं हुई हैं। मंगलवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर में महिला और 4 बच्चों की हत्या हुई। दूसरी घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव का है जहां बारात में गए एक युवक की हत्या कर दी गई। साथ ही छपरा के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गांव में अज्ञात लोगों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं, दूसरी घटना छपरा जेल के गेट पर अपराधियों ने फायरिंग की। इस दौरान एक जवान को गोली लग गई। इसके अतिरिक्त नवादा के रजौली थाना में अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा की पत्नी के साथ 2 बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में 2 युवकों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। भागलपुर में आईपीएस अफसर और अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर बम से जानलेवा हमला किया गया

तेजस्वी ने ट्वीट कर PM और CM पर बोला हमला
बता दें कि तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि'' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे। बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है। क्यों? राजद नेता ने एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ''मुख्यमंत्री अपराध पर प्रेस वार्ता क्यों नहीं करते?''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!